नमस्कार! दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना शुरू हो गया है। दोनों ही टीमों ने अपनी खिताब को हासिल करने के लिए कढ़ी मेहनत की है। अब ऐसे में देखना होगा की आखिर यह मुकाम कौन सी टीम हासिल कर पाएगी। वहीं, अब मैच शुरू हो चुका है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी का आगाज करने के लिए ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली उतरे हैं। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आए हैं।
भारत को मिली पहली सफलता
इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कोनोली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। शमी की गेंद पर कोनोली लगातार संघर्ष कर रहे थे और बार-बार आउट होने से बच रहे थे, लेकिन तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कोनोली के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। कोनोली नौ गेंदें खेल खाता खोले बिना आउट हुए।
ट्रेविस हेड ने किया शानदार प्रदर्शन
पहला विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने शानदार शॉट्स लगाकर ऑस्ट्रेलिया को संभाला। शुरुआती तीन ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने दबाव डालने की कोशिश की थी और शमी ने कोनोली को आउट कर कंगारू टीम को पहला झटका भी दिया था, लेकिन इसके बाद हेड ने आक्रामक रुख अपनाया। ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवर की समाप्ति तक एक विकेट पर 36 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। हेड आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। हेड 33 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 54 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।
स्मिथ-लाबुशेन क्रीज पर
कोनोली और हेड के आउट होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर की समाप्ति तक दो विकेट पर 72 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक दो सफलताएं मिली हैं।