जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: प्राची गुप्ता ऑथर इलीट अवार्ड में यंग एडल्ट केटेगरी की टॉप टेन में शामिल हो गई हैं। 23 अक्टूबर को कनाडा में में रेड कारपेट समारोह होगा जिसमें विश्व के सभी कैटेगरी के टॉप 16 ऑथर घोषित किए जाएंगे।
बचपन से ही लिखने के शौक ने प्राची को स्कूल और कॉलेज में हमेशा से कई अवार्ड दिलाएं। लेकिन, इस बार प्राची ने अपनी कलम की ताकत से देश का नाम ऊंचा कर दिया।
ऑथर इलीट अवार्ड के लिए 16 कैटेगरी में विश्व के 160 लेखकों का चयन किया गया है। जिसमें से 23 अक्टूबर को रेड कॉरपेट समारोह के दौरान विश्व के 16 लेखकों को सम्मानित किया जाएगा।
प्राची गुप्ता को उनकी किताब राइट फ्रॉम द स्टार शी स्टोल हिस हर्ट के लिए उनकी कैटेगरी में टॉप 10 में शामिल किया गया है। अहम बात यह है कि भारत से आज तक कोई भी इस अवार्ड के लिए नामित नहीं हुआ है।
इस बार मेरठ की बेटी प्राची गुप्ता ने अपनी कैटेगरी में टॉप टेन रैंक में शामिल होकर देश का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया। जनवाणी से खास बातचीत के दौरान प्राची गुप्ता ने बताया कि यह किताब पांच दोस्तों की कॉलेज लाइफ पर आधारित है।
किस तरह से वह लव रिलेशनशिप में डिप्रेशन का शिकार होते हैं और फिर उस से बाहर निकलते हैं। इस किताब ने दुनिया को दोस्ती के सही मायने भी बताए हैं।
हर साल इस किताब के करीब 50000 कॉपियां बिकती है। इसके अलावा इस बुक को इंटरनेट पर ई—बुक के रूप में और ऑडियो बुक के रूप में भी देखा और सुना जाता है।
उन्होंने बताया कि विश्व भर के लेखकों कि इस अवार्ड पर नजर है। वोटिंग और किताब के कंटेंट के आधार पर आगे आने वाले को टॉप वन का खिताब मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि उनके लिए वोटिंग भी करें ताकि भारत की बेटी इस खिताब को हासिल के सके।