Friday, August 15, 2025
- Advertisement -

सच में दूल्हा बनकर घोड़ी चढ़ा अजीम, जानिए पूरी खबर

  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियो

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: पुलिस-प्रशासन और नेताओं से अपनी शादी की गुहार लगाता आ रहा 26 साल के मात्र 2 फीट 6 इंच कद वाले अजीम मंसूरी की दुल्हा बनकर घोड़ी चढ़कर जमकर ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल हो रही है।
दरअसल, शादी अजीम मंसूरी की नहीं हुई है बल्कि उसकी बुआ के लड़के की शादी की हैं। जिसमें वह कुछ देर के लिए दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हो गया था।

जनपद शामली के कैराना नगर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी 26 वर्षीय अजीम मंसूरी की शादी में सबसे बड़ी अड़चन उसका 2 फीट 6 इंच का कद है। करीब एक सप्ताह पहले अजीम मंसूरी शामली महिला थाने में पहुंच गया था, वहां उसने इंस्पेक्टर से अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी। उसके बाद सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी छा गया।

सोमवार को अजीम मंसूरी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें बाकायदा अजीम मंसूरी दूल्हे की तरह सज धजकर घोड़ी पर सवार हैं। घोड़ी पर बैठकर बाकायदा बैंडबाजे के साथ डांस भी करता नजर आ रहा हैं। जैसे ही अजीम मंसूरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उनके चाहने वालों एवं सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी की शादी होने की अफवाहें फैलने लगी।

अजीम मंसूरी से उनकी शादी की पुष्टि के लिए जब फोन पर बात की तो उसने हंसते हुए बताया कि अभी उसकी शादी नहीं हुई है, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह करीब 15 दिन पहले की है, जो नगर के मोहल्ला आलकलां के पीछे रहने वाले उसकी बुआ के लड़के की शादी की है। जिस समय उसकी बुआ का लड़का दूल्हा बनकर घोड़ी पर सवार हो रहा था।

तब भी उसके शादी कराने के अरमान जाग उठे थे और लोगों ने कुछ देर के लिए दूल्हे की तरह सजा कर उसे घोड़ी पर चढ़ा कर उसकी घुड़चढ़ी करा दी थी। उसने कहा कि वह अभी छोटे कद वाली अपने दिल की महबूबा की तलाश में है। उसे उम्मीद है कि अब उसकी जल्द ही शादी हो जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Puja Pal : पूजा पाल को सपा से निकाला गया, CM Yogi की तारीफ पड़ी भारी

जनवाणी ब्यूरो | यूपी न्यूज़ : उत्तर प्रदेश की...

गेहूं की बुवाई से पहले बीजोपचार करना जरूरी

गेहूं की सफल बुआई के लिए खेत को अच्छी...

चने की बुआई और कीट निवारण

चने की खेती करने की योजना बना रहे लोगों...

स्वतंत्र नहीं स्वच्छंद हैं हम

स्वतंत्रता हर किसी को रास नही आती। खासकर आम...
spot_imgspot_img