जनवाणी संवाददाता |
शामली: विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक को एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। कनिष्ठ सहायक का आरोप है कि उसने यह रिश्वत जिला विकास अधिकारी के कहने पर ली है। इस संदर्भ में उसके पास जिला विकास अधिकारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है।
टीम विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय पर पहुंची
शनिवार को एंटी करप्शन सहारनपुर की एक टीम विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय पर पहुंची। टीम के कुछ सदस्य नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गाड़ी के पास खड़े हो गए जबकि सिविल ड्रेस में दो सदस्य फर्स्ट फ्लोर पर करीब 11:15 बजे जिला विकास अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक अक्षय के पास पहुंचे।
इनमें एक व्यक्ति में भी मौजूद था जिससे 30 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। जैसे ही अक्षय ने 30 हजार की रिश्वत ली तो एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम अक्षय कुमार को लेकर शामली कोतवाली पहुंची, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अक्षय का आरोप है कि उसने यह रिश्वत जिला विकास अधिकारी के कहने पर ली है।