जनवाणी संवाददाता |
कादराबाद: क्षेत्र के गांव चोहड़वाला हिदायतपुर में हुई तीन मौत के बाद बीमारियों की रोक थाम के लिये शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। गांव मे प्रति दिन कोई न कोइ आला अधिकारी भ्रमण पर हैं। इस श्रंखला में मंगलवार को सीएमओ वीके गोयल के दौरे के दौरान ग्रामीणों ने पानी की जांच कराए जाने व साफ सफाई न होने की बात कही थी।
जिस पर गांव में बुधवार को बीडीओ रवि प्रकाश ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात की वही ओवर हेड टैंक से आ रही पानी की सप्लाई में हुई लिकजे को ठीक कराये जाने के साथ गांव में जेसीबी की मदद से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया।
नालियों व कूड़े ढेर के लिये अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को लगाया तथा नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया तथा कई घरों के नल व ओवर हेड टैंक की टंकी से आने वाले पानी के नमूने जांच के लिये भेजे गये।