जनवाणी ब्यूरो |
श्रीनगर: अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में कुछ ही देर में भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी रैली के दौरान 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण करेंगे।
जम्मू-कश्मीर आधारित उत्पादों की प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी में मौजूद वेंडरों से पीएम मोदी ने बातचीत की। किसानों से भी उनके अनुभव जानें और उन्हें अपने सुझाव दिए।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में सजाए गए मंच पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। कुछ ही देर प्रधानमंत्री भी पहुंचेगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झलक पाने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। लोग खुशी से नाचते-झूमते दिख रहे हैं। कश्मीर घाटी के दस जिलों से लोग श्रीनगर पहुंचे हुए हैं। स्टेडियम के अलावा श्रीनगर सहित घाटी में अलग-अलग जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।