Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

शेयर बाजार: गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत

सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर

जनवाणी ब्यूरो

नई दिल्ली: नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स मामूली 35 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58533 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 10 अंक या 0.06 फीसदी टूटकर 17455 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

बाजार शुरू होने के साथ ही लगभग 1222 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि 628 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे, वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और बीपीसीएल के शेयर लाभ में खुले।

गौरतलब है कि बीते कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 115.48 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568 के स्तर पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 33 अंक या फिर 0.17 फीसदी फिसलकर 17,465 के स्तर पर बंद हुआ था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img