Monday, July 1, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकिसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने निकाली ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

शामली: भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना भाव 500 प्रति कुंतल दिए जाने तथा सिंचाई के लिए मुक्त बिजली की मांग को लेकर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला। इसके बाद पर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय मांग पत्र भेजा।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक के नेतृत्व में किसान पुराने मुजफ्फरनगर बस स्टैंड पर अपने ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हुए।

इसके बाद यहां से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में हंगामा प्रदर्शन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार ने किसानों को मुक्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं किया गया है। साथ ही, किसानों के नलकूपों पर लगाई जाए रहे विद्युत मीटर को तत्काल रोका जाए और नए नलकूप कनेक्शन लेने पर 300 मीटर लाइन फ्री दी जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा सरकार ने पिछले 4 वर्षों में गन्ने पर सिर्फ 25 रुपए बढ़ाए हैं जबकि लागत कई गुना बढ़ गई है। इसलिए आगामी पेराई सत्र में गाने का भाव 500 प्रति कुंतल दिया जाए।

चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान तत्काल किया जाए तथा आवारा पशुओं से निजात के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर परती भूमि पर गौशाला बनाई जाए। साथ ही, एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए।

इसके अलावा एनजीटी के कानून में किसानों को छूट दी जाए। फसलों की बुवाई के समय किसानों के लिए उर्वरकों की सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही, भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के अनुकूल बनाया जाए।

लखीमपुर कांड में दोषी को सजा देते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए देश में प्रदेश में सूखे हुए और बाढ़ की चपेट में आए जनपदों में सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए।

अवसर पर ऋषिपाल नंबरदार, गौतम पवार, दिनेश, डॉक्टर उदयवीर, योगेंद्र पवार ,अरविंद खोडसमा, मनोज तोमर, पाले सिंह, अक्षय चौधरी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments