जनवाणी संवादाता |
शामली: भारतीय किसान यूनियन ने बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में बेमियादी धरना प्रारंभ कर किया है। मंगलवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक के नेतृत्व में किसान कलेक्ट्रेट में पहुंचे। उन्होंने कलक्ट्रेट परिसर में बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए।
साथ ही, कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों के नलकूप निजी नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं जबकि पूर्व के आंदोलन के दौरान हुए समझौते के तहत विद्युत मीटर लगाए जाने से इनकार किया गया था। इतना ही नहीं चौसाना समेत अन्य स्थान के किसानों पर बिजली विभाग के कर्मचारी फर्जी मुकदमें दर्ज करा रहे हैं।
इसलिए किसान बिजली विभाग के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में भंडारा भी शुरू कर दिया था। बेमियादी धरने के दौरान कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील रहा।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1