Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

सुबह से शाम तक चला मान्यता प्राप्त पत्रकारों का भंडारा

  • उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की शुरुआत, दर्जनों मंत्रियों अधिकारियों ने लिया प्रसाद

  • सचिवालय और विधानसभा पर उमड़े बजरंगबली के भक्त, लगा भारी हुजूम

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी तृतीय बड़े मंगल पर 23 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा सुबह 11 बजे से आरम्भ होकर सायंकाल 5 बजे तक लगातार चला। सचिवालय, विधानसभा, लोकभवन और लाल बहादुर शास्त्री भवन में काम करने वाले कई हजार सचिवालय कर्मियों और इन वीआईपी मार्गों से निकलने वाले भक्त जनों ने भंडारे के अति स्वादिष्ठ प्रसाद का आनंद लिया।

भंडारे की शुरुआत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह के साथ पूजा अर्चना करके की। उपमुख्यमंत्री ने धूप, दीप , नैवेद्य महावीर बजरंगबली के चित्र पर अर्पित किया। बजरंगबली का भोग लगाया, तत्पश्चात जय उद्घोष के साथ भंडारे का प्रसाद भक्तों में बन बंटाना शुरू हुआ। स्वयं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कुछ समय तक प्रसाद वितरण किया।

भंडारा पूरे दिन लगातार चला। भक्त जनों का तांता प्रसाद प्राप्त करने के लिए लगता रहा तथा प्रसाद बंटता रहा। इसी बीच सरकार के मंत्री मायंकेशर शरण सिंह, दयाशंकर सिंह, पर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री के ओ एस डी रहे आशीष यादव सोनू, जनता दल के प्रदेश प्रमुख अशोक सिंह, रालोद के अनिल दुबे आदि ने भंडारे का प्रसाद पाया। प्रदेश शासन के अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव माध्यमिक शिक्षा डॉ. रूपेश कुमार, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी भी भंडारे में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया।

इस विशाल भंडारे के आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह के साथ सहयोगी पत्रकार गण, जितेंद्र शुक्ला, अमित सिंह, शाश्वत तिवारी,अमरेन्द्र प्रताप सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अविनाश शुक्ला, राजेश शुक्ला, डीपी शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, राजेंद्र गौतम, आदित्य शुक्ला बंजारा, अभिषेक रंजन, अशोक यादव, रोहित श्रीवास्तव आदि ने पूरे दिन भंडारे की व्यवस्था संभाली। साथ ही विभिन्न संस्थानों में कार्यरत रहे राजधानी के लगभग सभी वरिष्ठ एवं वर्तमान मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने प्रसन्नता पूर्वक इस भंडारे में हिस्सा लिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img