नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं। दर्शकों को ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म काफी पसंद आ रही है। फिल्म को प्रशंसकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन हाल ही में अब स्त्री 3 को लेकर नई अपडेट सामने आई हैं। स्त्री 2 में मुख्य किरदार निभाने वाली भूमि राजगोर ने हाल ही में स्त्री 3 को लेकर बात की है और कुछ ऐसा कह डाला है कि लोग खुश हैं और कई तरह की बातें सोच रहे हैं।
अभिनेत्री ने बातचीत करते हुए अक्षय कुमार की स्त्री 3 में एंट्री को लेकर कहा, “मैं अभी तक निश्चित नहीं हूं, लेकिन देख रही हूं फिल्म के स्वागत के बाद, मुझे उम्मीद है कि स्त्री 3 आएगी तो मुझे स्वीकार करना होगा, मैं अक्षय कुमार के खिलाफ जाने से थोड़ा डरूंगी – आखिरकार वह एक मार्शल आर्ट विशेषज्ञ हैं!” विलेन को लेकर चर्चा इसके बाद अक्षय कुमार के फिल्म स्त्री 3 के विलेन को लेकर चर्चा शुरु हो गई है।
हालांकि अक्षय कुमार इस फिल्म में एक विलेन के तौर पर नजर आएंगे या नहीं इसको लेकर किसी तरह का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि अक्षय कुमार पहले 2.0 में विलेन पक्षीराजन का किरदार निभा चुके हैं। अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए काफी पसंद किया गया था।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार इस वक्त अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन उनको सफलता नहीं मिल रही है। वो काफी समय से एक हिट की तलाश में हैं। हाल ही में उनकी कुछ दमदार फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई हैँ। ऐसा लग रहा है कि लोग उनकी फिल्मों को लिए थिएटर्स तक नहीं जा रहे हैं। स्त्री 2 से क्लैश करने वाली उनकी फिल्म खेल खेल में का हाल भी काफी बुरा रहा हैं।