जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ : आज सोमवार को तड़के उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बड़े हादसे होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, एक कार बेबर बैराज नहर में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान लोगों में हडकंप व चीखपुकारें मच गई।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली। साथ ही रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाल लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव अंडुआ निवासी कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिए एटा लेकर आ रहे थे, तभी काली नदी का पुल पार करने के बाद तीव्र मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई।
इस हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस व आने जाने वालों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उसके तुरंत बाद ही सबको एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1