Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

ओटीटी पर आ रहे हैं बड़े कलाकार


बॉलीवुड के तथाकथित एक्स और वर्तमान स्टार शायद यह बात अच्छी तरह समझ चुके हैं कि अब फिल्मों में उनकी दाल ज्यादा समय तक गलने वाली नहीं, इस वजह से उन्होंने ‘ओटीटी’ को सीरियसली लेना शुरू कर दिया है। स्थिति यह है कि एक्स और आज के प्रचलित दौर के सभी बड़े स्टार्स एक एक कर ओटीटी की ओर अपना रूख करने लगे हैं। अजय देवगन की बीवी काजोल का एक्टिंग में कभी जलवा हुआ करता था और शायद अपने उसी जलवे की वजह से वह देवगन परिवार की बहू बन सकीं। बाहर के मेकर आजकल उन्हें ‘यादा घास नहीं डाल रहे हैं। वह यदा कदा अपने होम प्रोडक्शन की फिल्मों में नजर आती रहती हैं लेकिन अब वो जल्द ही, डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज के जरिये वेब सीरीज की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। 17 साल की उम्र में अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली करिश्मा कपूर 90 के दशक की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ‘आॅल्ट बालाजी’ और ‘जी5’ के शो ‘मैंटलहुड’ से अपने वेब सीरीज कैरियर की शुरुआत की। अब एक बार फिर वह जल्द ही ओटीटी पर वापसी करने जा रही हैं। ‘पत्थर के फूल’ के जरिये सलमान के अपोजिट अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत करने वाली मस्त मस्त गर्ल रवीना ने 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में लीड रोल निभाया था। अब कुछ और आॅफर उनकी शॉर्ट लिस्ट में शामिल हैं। मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता ने 2020 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘आर्या’ से अपने वेब कैरियर की शुरुआत की।

राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज में सुष्मिता ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अब तक दो पार्ट आ चुके हैं। दिल तेजा और साजन जैसी न जाने कितनी ही सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी माधुरी दीक्षित को हाल ही नेटफ्लिक्स के द फेम गेम नामक वेब सीरीज में देखा गया था। इसका अगला सीजन 2023 में आने की उम्मीद की जा रही है। सोनाली बेंद्रे ने जी 5 के वेब शो द ब्रोकन न्यूज से ओटीटी पर अपना पहला कदम रखा। महेश भट््ट की ‘डुप्लीकेट’ में सोनाली बेंद्रे के साथ नजर आ चुकी शाहरुख की खासमखास और बिजनेस पार्टनर रह चुकी पूर्व मिस इंडिया जुही चावला अमेजन प्राइम के शो ‘हश हश’ में नजर आएंगी। अपने सबसे शानदार फिगर के लिए जानी जाने वाली शिल्पा शेट््टी, रोहित शेट््टी के शो ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेराय के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। एक्शन और ड्रामा से भरपूर यह सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। शूटिंग के दौरान शिल्पा के पैर में फ्रेक्चर हो जाने की वजह से फिलहाल इस की शूटिंग रुकी हुई है।


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर गौकश को पकड़ा

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में...
spot_imgspot_img