Tuesday, April 16, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीएसएस राजामौली की ‘पैन इंडिया फिल्म’ में नजर आएंगे महेश बाबू

एसएस राजामौली की ‘पैन इंडिया फिल्म’ में नजर आएंगे महेश बाबू

- Advertisement -

CINEWANI


चंद महीने पहले साउथ सुपर स्टार महेश बाबू ने बयान दिया था कि उन्हें बॉलीवुड के कई आॅफर मिल रहे हैं लेकिन वह एक ऐसी इंडस्ट्री के लिए अपना वक्त खराब नहीं करना चाहते, जो उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती। महेश बाबू के उस बयान के महज तीन-चार महीने बाद ही खबरें आ रही हैं कि महेश बाबू बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो साउथ के जाने माने फिल्म मेकर एस एस राजामौली की एक पैन इंडिया फिल्म से महेश बाबू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण कर सकते हैं। राजामौली को लगता है कि वो आलिया भट््ट को ‘आर आर आर’ में उनकी हैसियत अनुसार न्याय नहीं दिला सके।

उल्लेखनीय है कि फिल्म में आलिया ने एक बेहद छोटा और महत्वहीन किरदार निभाया था। इसलिए अब वो महेश बाबू के साथ शुरू की जाने वाली फिल्म में आलिया को मेन लीड के लिए साइन करना चाहते हैं और इसके लिए वह आलिया के मां बनने तक का इंतजार भी करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में राजामौली इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। 9 अगस्त 1975 को मद्रास में रहने वाले तेलुगु फिल्म एक्टर घटामानेनी सिवा रामा कृष्णा के घर जन्मे महेश बाबू ने 4 साल की उम्र से ही अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत की थी। लगभग 9 फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद उन्होंने 9 साल तक फिल्मों से दूरी बना ली। उसके बाद फिल्म कुमारूडू में पहली बार महेश बाबू लीड रोल में नजर आए।

लीड एक्टर्स के तौर पर अब तक वह 35 से अधिक फिल्में कर चुके हैं। वह साउथ के पहले ऐसे एक्टर हैं जिन्हें 8 बार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस नंदी अवार्डस से सम्मानित किया जा चुका है। साउथ की एक फिल्म में काम करने के एवज में लगभग 80 करोड़ की प्राइज लेने वाले महेश बाबू की कुल नेटवर्थ 150 करोड़ से अधिक की बताई जाती है। हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके में उनके पास लगभग 50 करोड़ का बेशकीमती बंगला है। उनके पास रेंज रोवर वोग, बीएमडब्लू, टोयोटो लैंड क्रूजर सहित एसयूवी जैसी कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है।

हाल ही में रिलीज फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ में कीर्ति सुरेश, महेश बाबू के साथ रोमांस करती नजर आईं। महेश बाबू के डबल रोल वाली यह फिल्म भारतीय बैंकिंग क्षेत्रा के एक बड़े घोटाले पर बेस्ड है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिये महेश बाबू की बेटी सितारा ने फिल्मों में डेब्यू किया है। सितारा महेश बाबू और पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बेटी हैं। नम्रता और महेश बाबू के बीच एक फिल्म के दौरान प्यार की शुरुआत हुई और बाद में उन दोनों ने शादी कर ली थी।


janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments