जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को आईसीसी ने सालाना टीम रैंकिंग अपडेट जारी किया है। जिसमें भारत वनडे और टी20 में शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष स्थान पर है।
मौजूदा टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मैच में भारत पर 209 रन की शानदार जीत दर्ज की थी। उन्होंने सालाना अपडेट में भारत को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर लुढ़क गई है।