- प्रयागराज में धूमनगंज के पीपलगांव में हुई थी मुठभेड़
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: यूपी के प्रयागराज अंतर्गत धूमनगंज में उमेश पाल और सिपाही संदीप निषाद की हत्या में शामिल शूटर अरबाज को आज पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने जिस क्रेटा गाड़ी से उमेश पाल पर हमला किया था, वह गाड़ी अरबाज ही चला रहा था।
चकिया क्षेत्र में हमले में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद होने के बाद इंजन और चेचिस नंबर से पुलिस आरोपी अरबाज तक पहुंच गई। सोमवार की दोपहर पीपल गांव क्षेत्र में अरबाज के होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की पुलिस को देखकर अरबाज ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अरमान को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ में धूमनगंज इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में भी गोली लगी है।
दि0 24/2/23 को गवाह उमेश पाल की नृशंस हत्या का आरोपी अरबाज़ @prayagraj_pol से प्रयागराज में हुई मुठभेड़ में घायल होने के उपरांत अस्पताल में मृत घोषित हुआ है।#UPPolice माफियाओं एवं अपराधियों के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख़्त कार्यवाही करेगी।
Prashant Kr. ADG LO UP
1/2 pic.twitter.com/kBgaVVOIxq— UP POLICE (@Uppolice) February 27, 2023