जनवाणी ब्यूरो |
यूपी: रामजान जल्द ही शुरू होने वाले हैं। यह मुस्मिलों यानि इस्मलाम धर्म के लिए बेहद पाक महीना माना जाता है। ऐसे में रमजान से पहले संभल में शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की मांग करने वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। इस दौरान कोर्ट ने निर्देश दिए हैं और एएसआई ने भी जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि, एएसआई के एक जवाब से मुस्लिम पक्ष के मंसूबों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। चलिए जानते हैं कि, संभल पुलिस का एक्शन, अदालत के निर्देश और रमजान की कैसी है तैयारियां..
दरअसल, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएसआई टीम के बयान का किया जिक्र किया है। इस बयान में शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई को अनावश्यक बताया गया है। ऐसे में इस निर्देश को मुस्लिम पक्ष के लिए झटका माना जा रहा है।
मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई
हालांकि, पक्ष ने कोर्ट के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट ने निर्देशित किया है कि संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद में सिर्फ साफ-सफाई करा दी जाए। संभल पुलिस अधीक्षक ने भी कोर्ट के आदेश पर कहा है कि “शहर में शांति है। पुलिस कर्मियों, पीएसी की उचित तैनाती है। कोर्ट के आदेश को जमीन पर पूरी तरह से लागू करना पुलिस का कर्तव्य है और हम ऐसा करेंगे।”
जानें रमजान से पहले सुरक्षा को लेकर तैयारियों के बारे में..
आपको बता दें कि, पुलिस संभल में सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने के लिए पूरी तरह से तैनात है। वहीं, बीते दिन एएसपी श्रीश चंद्रा ने स्पष्ट किया था कि रमादन को देखते हुए शाही जामा मस्जिद के इर्द-गिर्द पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शासन के निर्देश पर संभल पुलिस की ओर से सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि रमजान के बाद ईद पर्व अच्छे तरीके से शांति के साथ संपन्न हो सके।