Friday, May 2, 2025
- Advertisement -

Ajay Devgan: अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर बड़ा अपडेट, पंजाब के इस गांव में होगी फिल्म की शूटिंग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी अदाकारी से ​लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है, और इस फिल्म को एक नई अपडेट सामने आई हैं।

जानकारी के मुताबिक, फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अब इस शहर के ‘खूबसूरत और देहाती स्थानों’ पर फिल्माया जाएगा। अजय देवगन, लव रंजन और भूषण कुमार सीक्वल के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां ‘दे दे प्यार दे’ खत्म हुई थी। आइए आपको बताते हैं फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग कौन से शहर में होने वाली हैं।

पंजाब में होगी शूटिंग

बताया जा रहा हैं कि ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग पंजाब के कुछ खूबसूरत और देहाती स्थानों पर की जाएगी। पंजाब में फिल्म की शूटिंग कुल 45-50 दिनों तक शेड्यूल की गई है। इस फिल्म में अजय देवगन, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह के अलावा बाकी कलाकार और क्रू के सदस्य अगले महीने पंजाब जाएंगे, जबकि इस समय अजय यूके में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

अनिल कपूर को खास किरदार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘दे दे प्यार दे 2’ में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बता दें साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में पहले से कहीं ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म में कई बेहतरीन सीन अजय देवगन और अनिल कपूर पर फिल्माए जाएंगे।

साथ देखने को मिलेगी आर माधवन और अजय की जोड़ी

‘दे दे प्यार दे 2’ की पटकथा लव रंजन और तरुण जैन ने लिखी है और इसका निर्देशन अनुशुल शर्मा करेंगे। यह बहुप्रतीक्षित है और 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक होगी। बता दें 2019 में आई पहली फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में तब्बू और जिमी शेरगिल ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत सिंह का किरदार अजय देवगन के किरदार को अपने परिवार से मिलवाएगा, जिसमें आर माधवन उसके पिता की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म अजय देवगन और आर माधवन को उनकी पिछली फिल्म ‘शैतान’ के बाद दूसरी फिल्म साथ में होगी

अजय देवगन का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो अजय देवगन निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ सहित कई नामी चेहरे दिखाई देंगे। इसके अलावा अजय ‘सन ऑफ सरदार 2’, ‘दृश्यम 3’, ‘धमाल 4’ और ‘गोलमाल 5’ में भी नजर आएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: एक राष्ट्र एक चुनाव का सपना भाजपा शीघ्र करेगी पूरा : दिनेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता |रोहटा: रासना के श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक...

Meerut News: ट्रक की टक्कर से इकलौते बेटे की मौत, साथी घायल

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र में गुरुवार...
spot_imgspot_img