Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

बिग बॉस 16: घर से बेघर हुए अब्दु रोजिक, साजिद खान पर भड़के फैंस

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ लोगों का खूब दिल जीत रहा है। बिग बॉस 16 ने लोगों के दिलों के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी बखूबी जगह बना ली है। लेकिन बीती रात ‘बिग बॉस 16’ से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बिग बॉस 16 के प्रोमो के मुताबिक, सबके चहीते अब्दु रोजिक को अचानक घर से बाहर होना पड़ा।

घर से बेघर होने पर बिग बॉस 16 के अब्दु रोजिक तो फूट-फूटकर रोए ही, साथ ही साजिद खान, निमृत कौर आहलुवालिया और शिव ठाकरे सहित बाकी कंटेस्टेंट्स भी भावुक दिखाई दिए। इससे जुड़ा शो का प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

‘बिग बॉस 16’ के प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने अब्दु रोजिक को आदेश दिया कि वह घर से बाहर आ जाएं। बिग बॉस के इस आदेश से निमृत कौर आहलुवालिया और शिव ठाकरे हैरान नजर आए। वहीं दूसरी तरफ अब्दु रोजिक के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। घर से जाने पर अब्दु रोजिक फूट-फूटकर रोए। वह साजिद खान, निमृत कौर आहलुवालिया, शिव ठाकरे और सौंदर्या शर्मा के गले भी लगे।

अब्दु रोजिक को लेकर फैंस ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि एजेंसी द्वारा साजिद खान के प्रैंक पर नाराजगी जाहिर करने की वजह से छोटे भाईजान बाहर हो रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अब्दु रोजिक मेडिकल रीजन से बिग बॉस से बाहर जा रहे हैं और कुछ दिनों में उनकी वापसी भी हो सकती है। माना जा रहा है कि छोटा भाईजान अगले हफ्ते ही बिग बॉस में वापस एंट्री कर सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img