Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

बिग बॉस 16: मंडली के यह कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, पढ़ें पूरी खबर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में इन दिनों सात कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से छह के बीच फिनाले में जगह बनाने के लिए जंग जारी है। इनमें शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन और शालीन भनोट हैं।

48 21

बता दें कि निमृत कौर अहलूवालिया पहले ही फिनाले वीक में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बाकी कंटेस्टेंट अपना गेम फिनाले को ध्यान में रखकर ही खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच, अब कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन का सामना भी करना पड़ा, जिसमें इस हफ्ते तीन सदस्य फंस गए हैं।

इन तीन कंटेस्टेंट पर लटकी तलवार

बिग बॉस 16 के फैन पेज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन तीन कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान किया गया है, जिनमें से एक बेघर हो सकता है। इस ट्वीट के मुताबिक, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।

यानी इस हफ्ते मंडली के लोग नॉमिनेशन में फंस गए हैं। बता दें कि बिग बॉस ने घरवालों के एक टास्क दिया था, जिसमें सबको 9 मिनट का टाइम दिया गया। कंटेस्टेंट्स से कहा गया कि जो भी सही 9 मिनट का अंदाजा लगा लेगा। वह इस नॉमिनेशन से बच जाएगा। लेकिन शिव, सुंबुल और एमसी स्टेन ने सबसे लेट 9 मिनट का अंदाजा लगाया, जिस वजह से इन तीनों पर बेघर होने का खतरा आ गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सत्ता पक्ष के नेताओं की नाराजगी नहीं झेल पाए दरोगा जी हुए लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददातागंगोह/ सहारनपुर: भाजपा नेताओं की नाराजगी गंगोह कोतवाली...

Saharanpur News: पचास लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर स्मैक बेचने वालों का गढ़...

Sonu Nigam: कन्नड़ विवाद में फंसे सोनू निगम, अब बयान दर्ज करेगी बेंगलुरू पुलिस

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img