जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में इन दिनों सात कंटेस्टेंट हैं, जिनमें से छह के बीच फिनाले में जगह बनाने के लिए जंग जारी है। इनमें शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, अर्चना गौतम, एमसी स्टेन और शालीन भनोट हैं।
बता दें कि निमृत कौर अहलूवालिया पहले ही फिनाले वीक में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बाकी कंटेस्टेंट अपना गेम फिनाले को ध्यान में रखकर ही खेल रहे हैं। लेकिन इस बीच, अब कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन का सामना भी करना पड़ा, जिसमें इस हफ्ते तीन सदस्य फंस गए हैं।
EXCLUSIVE: Nominated Contestants for this week
☆ MC Stan
☆ Shiv Thakare
☆ Sumbul Touqeer KhanComments 💬- Who will be EVICTED from the #BiggBoss16 house just 1 week before the finale?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 31, 2023
इन तीन कंटेस्टेंट पर लटकी तलवार
बिग बॉस 16 के फैन पेज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन तीन कंटेस्टेंट के नाम का ऐलान किया गया है, जिनमें से एक बेघर हो सकता है। इस ट्वीट के मुताबिक, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और सुंबुल तौकीर खान इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।
यानी इस हफ्ते मंडली के लोग नॉमिनेशन में फंस गए हैं। बता दें कि बिग बॉस ने घरवालों के एक टास्क दिया था, जिसमें सबको 9 मिनट का टाइम दिया गया। कंटेस्टेंट्स से कहा गया कि जो भी सही 9 मिनट का अंदाजा लगा लेगा। वह इस नॉमिनेशन से बच जाएगा। लेकिन शिव, सुंबुल और एमसी स्टेन ने सबसे लेट 9 मिनट का अंदाजा लगाया, जिस वजह से इन तीनों पर बेघर होने का खतरा आ गया है।