Tuesday, January 21, 2025
- Advertisement -

सदर विधायक ने किया बिजनौर शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन

  • मुख्य अतिथि सदर विधायक सूचि मौसम चौधरी व विशिष्ट अतिथि बैंक डायरेक्टर इंदू सिंह ने काटा फीता

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: शुगर मिल बिजनौर में गन्ना पेराई का उद्घाटन रविवार को विधिवत हवन पूजन के पश्चात संपन्न हो गया है। पंडित अमरीश कुमार शर्मा ने विधि विधान के साथ हवन कराया। मुख्य जजमान जीएम टेक्निकल प्रवीण शर्मा, मुख्य अतिथि सदर विधायक सूची मौसम चौधरी, विशिष्ट अतिथि यूपी को आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर इंदू सिंह एवं डा बीरबल सिंह रहे।

प्रथम बुग्गी पोखर सिंह पुत्र हुकुम सिंह पैदा की बैलगाड़ी का पूजन विधायक सदर ने फीता काटकर किया गया। किसान को एक कंबल, मिठाई व 501 से पुरस्कृत किया गया तथा ट्राली के प्रथम किसान सगुन कुमार सिंह पुत्र दीपेंद्र सिंह ग्राम भरैरा की तौल को आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर इंदू सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

32

इन्हें भी एक कंबल, मिठाई व 501 से पुरस्कृत किया। ट्रिपल के प्रथम किसान महबूब पुत्र एवं बादशाहपुर की तौल डा बीरबल सिंह ने फीता काटकर किया और इन्हें 501 रूपये, एक कंबल तथा मिठाई देकर सम्मानित किया गया।

उद्घाटन के पूर्व अखंड पाठ हुआ और ज्ञानी अरविंद पाल गोल्डी ने केन कैरियर पर अरदास किया, मुख्य प्रधान प्रबंधक इसरार अहमद ने दुआएं पड़ी तथा पंडित अमरीश कुमार शर्मा ने विधिवत हवन पूजन कराया और केंन कैरियर में गन्ना डालकर मिल का पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ किया गया।

मौके पर मिल के मुख्य प्रधान प्रबंधक इसरार अहमद , प्राशसनिक अधिकारी एके सिंह, जी एम कैन राहुल चौधरी, जीएम प्रोडक्शन, कपिल शर्मा फाइनेंस हेड अशोक हुड्डा, बीआर वर्मा आदि अधिकारी तथा सम्मानित किसान पदम सिंह, नौबाहर सिंह, शिबू मास्टर अतुल, समिति चेयरमैन बृजपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह डा तौसीफ, केवी राणा, नीरज चौधरी राजीव सिंह, बिट्टू सिंह व भारी मात्रा में किसान उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Hair Care Tips: इस मौसम में रखें अपने बालों का खास ध्यान, आज ही अपना लें ये नुस्खें

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: माघ माह में इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img