जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल बिलाई के पेराई सत्र का शुभारंभ विधि विधान से हवन पूजन के बाद किया गया। इस अवसर पर मिल के महाप्रबंधक ने सबसे पहले मिल में गन्ना डालने पहुंचे फडीयापुर निवासी किसान जसवंत सिंह पुत्र प्रवीण सिंह को कम्बल उड़ाकर सम्मानित किया।
रविवार को ग्राम बिलाई स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पण्डित नरेश चन्द्र शास्त्री द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कराया गया। हवन के उपरांत यूनिट हैड अजय शर्मा, गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह, एवम प्रोडक्शन हेड राजेश गोयल द्वारा नारियल फोड़कर व मिल चेन में गन्ना डालकर मिल का शुभारंभ किया।
यूनिट हेड अजय शर्मा ने उपस्थित किसानों से मिल परिसर में प्रवेश करने पर कोविड नियमों के पालन की अपील की। मिल प्रशासन द्वारा मिल में आने वाले किसानों के लिए हैंड सेनेटाइजर व मास्क आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी।
मिल प्रबंधक द्वारा मिल पर पहली गन्ना बुग्गी लेकर पहुचे फडीयापुर निवासी किसान जसवंत सिंह को कंबल व मिठाई भेंट की और बैलों को गुड़ व चना खिलाया। इस अवसर बिलाई मिल के इंजी हैड सरवन चौहान, फैक्ट्री मैनेजर संजय गोयल, सुरक्षा हैड कपिल त्यागी सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।