- पुलिस की गोली लगने से दो चोर हुए घायल, दो गिरफ्तार
- पुलिस चोरी हुए उपकरण भी किये बरामद
जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: शेखपुरा गांव के जंगल में शुक्रवार की रात्रि थाना बिनौली पुलिस की नलकूपों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के साथ साथ मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो चोर घायल हुए है। पुलिस ने इनके दो साथी भी गिरफ्तार किए है।
बता दें कि बिनौली क्षेत्र में नलकूप चोरों ने आतंक मचा रखा था। उन्होंने शेखपुरा, बरनावा, शाहपुर बाणगंगा गांव के जंगलों में स्थित नलकूपों पर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस चोरों को पडकने में जुटी थी।
इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग शेखपुरा के जंगल में घूम रहे। सूचना पर वे पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुचे तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई।
इंस्पेक्टर ने बताया की मुठभेड़ में नलकूप पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अब्दुल, हारून निवासी खिवाई के पैर में गोली लगी। इन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ के दौरान इनके दो अन्य साथी में गिरफ्तार किए है। जिनसे नलकूपों से चोरी हुए उपकरण भी बरामद हुए। पकड़े चोरों से ओर पूछताछ की जा रही है।