Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

बिजनौर में बर्ड फ्लू की दस्तक, प्रशासन अलर्ट

  • मुर्गी फार्म के एक किलोमीटर के एरिया को किया सील
  • दस किलोमीटर के एरिया में रखी जाएगी विशेष नजर

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ दिन पहले मुर्गी फार्म पर कई मुर्गी मरे हुए मिली थी। अन्य जगहों पर भी कव्वे और अन्य पक्षी मरे हुए मिल रहे थे। पक्षियों के मृत मिलने पर पशु चिकित्सकों द्वारा पक्षियों को जांच के लिए बरेली भेजा गया था।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्रशासन को अब मिली है। इस रिपोर्ट के आधार पर बर्ड फ्लू की पुष्टि प्रशासन ने की है। बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुर्गी फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को प्रशासन ने सील करा दिया है। मुर्गी सहित अन्य पक्षियों को भी मिट्टी में दबाया जा रहा है।

जनपद बिजनौर के धामपुर क्षेत्र के अमखेड़ा संजयपुर गांव में 28 दिसंबर को पोल्ट्री फार्म मालिक के कई मुर्गे मरने की सूचना जिला प्रशासन को हुई थी। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक अधिकारी ने सभी मुर्गों को दबाने के आदेश दिए थे और पोस्टमार्टम के लिए कुछ मुर्गीयों को भेजा गया था।

अब रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि इन मुर्गी की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी। वही पोल्ट्री फार्म के मालिक मदन पाल ने बताया कि 28 दिसंबर को उनके पोल्ट्री फार्म में कुछ मुर्गियां मर गई थी। इसकी सूचना उसने कांटेक्ट फार्मिंग कंपनी के लोगों को दी थी। उधर, प्रशासन द्वारा मरी हुई मुर्गियों का पोस्टमार्टम कराया गया। अब पता चला है कि उन मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हुई थी। वही पोल्ट्री फार्म के मालिक ने सभी मुर्गियों को मिट्टी में दबा दिया है।

‘बरेली से आई रिपोर्ट के अनुसार एक मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। मुर्गी फार्म के एक किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है। दस किलोमीटर के एरिया में सभी मुर्गी फार्म और मुर्गे बेचने की दुकानों को सील किया जाएगा। ’                                        -धीरेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम धामपुर
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध से डगमगाएगी अर्थव्यवस्था? GDP पर मंडराया खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img