जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की विशाल रैली, जो कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आयोजित की गई, पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह रैली असली मुद्दों जैसे निष्पक्ष चुनाव से ध्यान भटकाने का प्रयास है, जिसमें चुनाव आयोग की सक्रिय भूमिका होनी चाहिए। मनोज झा ने बिहार चुनाव के दौरान हुए वित्तीय लेन-देन का हवाला देते हुए कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि किसी भी तरह से वोट चोरी की कोशिश की गई।
नेता शाहनवाज हुसैन का बयान
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की रैली पूरी तरह विफल होगी। उनके अनुसार, कांग्रेस अपने ही कर्मों का फल भुगत रही है और ईवीएम, एसआईआर और चुनाव आयोग पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद इन पर सवाल उठा रहे हैं और उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठ रहे हैं। रैली में भीड़ जुटाने से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने याद दिलाया कि इसी दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को शून्य पर ला दिया और बिहार की जनता ने उन्हें केवल छह सीट दी थीं।
ओडिशा कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार लल्लू का बयान
दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली पर ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बंधक बनाया जा रहा है और भाजपा सरकार वोट चोरी की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर तानाशाही की राह पर जा रही है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज का सवाल
आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह रैली जन जागरूकता के लिए नहीं बल्कि अपने नैरेटिव को स्थापित करने के लिए है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी दिल्ली की वोट चोरी के विषय में बात करेंगे या इससे बचेंगे। यदि वह इससे बचते हैं, तो उनका पूरा नैरेटिव सिर्फ पार्टी के लिए होगा, देश के लिए नहीं।

