जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: सपा विधायक संजय गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर चोट लगी है, लेकिन इसका सबसे अधिक असर भारत पर हुआ है।
अप्रैल से जून के त्रेमासिक में जीडीपी के आंकड़ों के अनुसार, विकास दर -23.9 फीसदी तक पहुंच गई है। देश की अर्थव्यवस्था की बबार्दी नोटबंदी से शुरू हुई थी।
गलत जीएसटी और बिना किसी प्लानिंग के लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया।बढ़ती रिकोर्ड बेरोजगारी, मंझोले व्यापारी की बदहाली, असंगठित क्षेत्र के उद्योगों का बंदी के कगार पर पहुंचना, आत्महत्या करने को मजबूर किसान, भुखमरी से जूझता मजदूर ने पूरे देश को अवसादग्रस्त कर दिया है।
ऐसे में छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान और व्यापारी को अपने अस्तित्व को बचाने हेतु एक निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार होना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल पूंजीपतियों का ध्यान दे रही है। जनता से कोई लेना-देना नहीं है इस सरकार का। अब इसे सत्ता से बेदखल करना होगा।