जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आईटी पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक आईटी पार्क का काम पूरा कर लिया जाएगा। मेरठ के लिए खुशखबरी है।
दिसंबर के पहले हफ्ते में मेरठ का आईटी पार्क चालू हो जाएगा। उसके बाद करीब सौ आईटी कंपनियों को मेरठ लाने की योजना है। आईटी पार्क की निर्माण एजेंसी ने दावा किया है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक काम खत्म हो जाएगा।
बृहस्पतिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भाजपा नेताओं के साथ सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के अधिकारियों और आईटी पार्क की निर्माण करता एजेंसी नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन के अधिकारियों के साथ वेदव्यासपुरी स्थित निर्माणाधीन आईटी पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बताया गया कि आईटी पार्क के भवन का बाहरी और अंदरूनी कार्य लगभग पूरा हो गया है और बचा हुआ कार्य तेजी से जारी है।
दिसंबर के पहले हफ्ते तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद कभी भी उद्घाटन कराया जा सकता है। एसटीपीआई के अधिकारियों ने बताया कि आईटी की कई कंपनियां मेरठ आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए कार्यालय खोलने को रुझान दिखा रही हैं।
बातचीत चल रही है। विज्ञापन के बाद कंपनियों को कार्यालय आवंटित किए जाएंगे। वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे सहित मेरठ के लिए रैपिड ट्रेन और आईटी पार्क भी जरूरी है जिन्हें जल्द ही पूरा कर मेरठ के विकास को नई उड़ान दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, महामंत्री पीयूष शास्त्री, महेश बाली, उपाध्यक्ष संजय, नरेंद्र उपाध्याय हर्ष गोयल, संजीव माहेश्वरी, विवेक वाजपेयी आदि भी मौजूद रहे।