Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र,महिलाओं को दी ये बड़ी सौगात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान पार्टी ने यह वादा किया है कि,दिल्ली में जन कल्याण की चल रही वर्तमान योजनाएं बीजेपी सरकार बनने के बाद भी जारी रहेंगी। साथ ही योजनाओं से जुड़ी सुविधाओं को मजबूत और उनमें सुधार किया जाएगा। उनको भ्रष्टाचार मुक्त भी किया जाएगा। भाजपा अपना संकल्प पत्र तीन चरणों में लागू करेगी। यह इसका पहला हिस्सा है।

महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया

इस दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। इसके अलावा गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा

दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा, योजना के तहत दिल्ली सरकार अलग से ₹500000 का बीमा करेगी जबकि 5 लाख का बीमा केंद्र सरकार देगी।

क्या बोले जेपी नड्डा?

जेपी नड्डा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक को फर्जी स्वास्थ्य सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक में फर्जीवाड़ा हुआ है और 300 करोड रुपये का घोटाला हुआ है। भाजपा सरकार बनने पर इस संबंध में जांच की जाएगी। आम आदमी पार्टी संजीवनी योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि वह यह योजना अपनी सरकार बचाने के लिए लाए हैं।

ये घोषणाएं बीजेपी ने पहले संकल्प पत्र में दी

  • महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 दिए जाएंगे
  • गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी
  • गरीब परिवारों को होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुक्त दिया जाएगा
  • गर्भवती महिलाओं को ₹21000 दिए जाएंगे
  • 70 साल से अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा
  • 60 से 70 साल के लोगों की पेंशन में ₹500 की बढ़ोतरी की जाएगी।
  • 70 साल से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग व विधवा महिलाओं को 2500 के बजाय ₹3000 पेंशन दी जाएगी
  • दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी, इसके तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में ₹5 में भोजन उपलब्ध कराया
  • जाएगा

आम आदमी पार्टी की बड़ी घोषणाएं

  • छात्रों को डीटीसी बसों में यात्रा फ्री। केंद्र की मदद से मेट्रो के किराए में 50% की छूट
  • 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा जारी रहेंगी।
  • महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने की आर्थिक सहायता।
  • बुजुर्गों के लिए पेंशन की व्यवस्था
  • पुजारियों-ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये की आर्थिक मदद।
  • संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इलाज की सुविधा।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img