Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

रजबन पेट्रोल पंप पर भाजयुमो नेता को पीटा

  • सूचना मिलने पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता पंप पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सदर बाजार क्षेत्र के रजबन पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष की कुछ युवकों ने कहासुनी के बाद पिटाई कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलने पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता पंप पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर सदर बाजार थाने पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए थाने में धरना देकर बैठ गए। इंस्पेक्टर ने बामुश्किल उन्हें समझाया और आश्वस्त किया कि सीसीटीवी से पहचान की जा रही है। जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

नौचंदी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी रोहित आनंद ने बताया कि वह भाजपा युवा मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष के पद पर है और रोजाना बाबा औघड़नाथ मंदिर पूजा करने के लिए जाते हैं। बुधवार को रात लगभग नौ बजे रजबन पेट्रोल पम्प पर तेल डलवाने के लिए जब वह खड़े थे। तभी एक बाइक पर दो लोग आए और बोले पहले हम पेट्रोल डलवाऐंगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों युवकों ने रोहित पर हमला बोल दिया। उनकी जमकर पिटाई की। शोरशराबा होने पर दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पर पहुंंच गये और हंगामा शुरू कर दिया।

जानकारी पाकर सदर बाजार थाने की पुलिस पहुंच गई और भाजपाइयों को किसी तरह समझाकर शांत किया। कहा कि वह सीसीटीवी की फुटेज निकलवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी करेंगे। मामले में कोई गिरफ्तारी न होने से नाराज भाजपाई गुरुवार को सदर बाजार थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। भाजपाई वही धरना देकर बैठ गए। पुलिस पर आरोप लगाते हुए रोहित ने बताया कि पुलिस ने कल रात से लेकर अभी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं की। ना ही अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार किया। बल्कि पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तक पुलिस ने नहीं देखी। जिससे आरोपियों की पहचान हो जाती। नाराज भाजपाई आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। इंस्पेक्टर सदर बाजार ने कहा कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज निकलवा रहे हैं। इसके आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

नहीं हुआ मुकदमा दर्ज

भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष के साथ मारपीट के मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी सदर बाजार पुलिस ने अभी तक नहीं मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जिसके चलते कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ और सभी कार्यकर्ता सदर थाने के अंदर धरने पर आकर बैठ गए हैं। उपाध्यक्ष रोहित आनंद का कहना है कि 24 घंटे बीतने के बाद भी सदर बाजार पुलिस ने अभी तक ना तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है और ना ही अभी तक मामले में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत के बाद पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज निकालने की बात पर भी पुलिस ने अभी तक मौके पर जाकर जांच भी नहीं की है। जब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा जब तक कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठे रहेंगे।

घर के बाहर खड़ी युवती को पीटा, सड़क पर गिराया

मेरठ: लालकुर्ती घोसी मोहल्ले बेकरी के पास घर के बाहर खड़ी युवती के साथ वही के रहने वाले कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। युवती द्वारा शोर मचाने पर जैसे ही परिजन बाहर निकलकर आए, आरोपी युवक धक्का देते हुए युवती को सड़क पर गिराकर भाग गया। पीड़िता ने एसएसपी से जाकर मिलने की बात कही तो चौकी इंचार्ज ने तीन युवकों को पकड़कर चौकी में बैठा लिया। पीड़ित युवती ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी मौहल्ले के रहने वाले कालू, सल्लू व शुऐब गाली-गलौज करते हुए निकल रहे थे। मैंने तब इन लोगों से गाली-गलौज ना करने को कहां तो इन्होंने मेरे साथ ही गाली-गलौज शुरू कर दी। इस बात का विरोध करने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही शोर मचाया और परिजनों को आवाज दी तो सड़क पर धक्का देकर फरार हो गये। पीड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत लालकुर्ती थाने पर लिखित में दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की देखभाल है ज़रूरी? इन टिप्स का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Health Tips: मानसून में उमस से बढ़ता बीमारियों का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nakuul Mehta: नकुल मेहता के घर नन्ही परी का आगमन, दूसरी बार पिता बने अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...
spot_imgspot_img