जनवाणी संवाददाता |
बागपत: भाकियू अराजनैतिक ने रमाला चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष चौधरी नरेशपाल के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाए कि थाना रमाला की पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव सामाजिक लोगों से अभद्रता करते हैं।
किसानों ने आरोप लगाए कि चौकी इंचार्ज खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण कराए जाने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने जिलाधिकारी से ग्राम भड़ल की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान टीकरी से हटाकर ग्राम भड़ल में ही स्थानांतरित किए जाने की मांग की। इस मौके पर प्रमोद कुमार, राहुल तोमर, अंकुर तोमर, लाला, कार्तिक शर्मा, आदि मौजूद रहे।