Friday, August 1, 2025
- Advertisement -

भाकियू का मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना, प्रदर्शन

  • संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सीएम को भेजा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू के जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक के नेतृत्व में नेतृत्व में किसान और कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पर पहुंचें। किसानों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा।

ज्ञापन में आरोप लगाए गए कि किसानों की समस्या के समाधान के मुद्दे पर सरकार ने वादा-खिलाफी की है। आवारा पशुओं की समस्या से आज तक निजात नहीं दिलाई गई जबकि न तो बकाया गन्ना भुगतान और न ही वर्तमान पेराई सत्र के लिए गन्ने का रेट बढ़ाया गया।

बिजली के बिल अनाप-शनाप आ रहे हैं। जनपद में हाईवे निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। न उनको उचित मुआवजा दिया गया है।

इस अवसर पर गठवाला खाप के बहावड़ी थांबेदार बाबा श्याम सिंह मलिक, कालखंडे खाप के चौधरी बाबा संजय कालखंडे, उपेंद्र मलिक, गुड्ढू बनत, डा. उदयवीर सिंह, सूरज जागलान, जयवीर मुखिया, धर्मेंद्र मलिक, दीपक मलिक, सुरेंद्र मलिक, विदेश मलिक, अरविंद खोड़समा, ब्रह्मपाल सिंह, विनय राठी, गय्यूर हसन, मेहरद्दीन तित्तरवाडा, संजीव राठी, अब्बास भूरा, भूरा बनत, वीरेंद्र सिंह, नवाब कैराना आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

फर्टिलाइजर के हर दाने का उपयोग जरूरी

कृषि की छोटी-छोटी तकनीकी का कृषकों द्वारा शत-प्रतिशत अंगीकरण...

प्राकृतिक और जैविक खेती से ही समाधान

राजकुमार सिन्हा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेवा-निवृत्ति के बाद...

जाग्रत अवस्थ

जापान में एक ऐसा योगी रहता था नित कहता...
spot_imgspot_img