जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने नवीन मंडी में बनाये गये ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतगणना की मांग की। वहीं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नवीम मंडी में बनाये गये ईवीएम स्ट्रांग रूम का रविवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भी अपने मत का प्रयोग किया है|
और हम भी अपना ताला लेकर एवं स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे, ताकि हमारी वोट कोई चोरी ना कर ले और यह हर एक वोटर की अपनी जिम्मेदारी है कि वह चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतगणना की मांग करें|
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ पदाधिकारी वह कार्यकर्ता मौजूद रहे और वहां मौजूद सभी से हालचाल जाना और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।