Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

  • हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से लगा जाम
  • अफसरों की मौजूदगी में मिल प्रशासन ने भुगतान का किया वादा

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: भारतीय किसान यूनियन का पूर्व निर्धारित 26 जनवरी को किनौनी शुगर मिल पर होने वाला घेराव का भी अभूतपूर्व रहा। 26 जनवरी मनाने के बाद सैंकड़ो की संख्या में किसान ट्रैक्टरों में सवार होकर किनौनी शुगर में पहुंचे और हल्ला बोलते हुए शुगर मिल के गेट खुलवाकर अंदर धरने पर जाकर बैठ गए। इसे लेकर किनौनी शुगर मिल गेट परिसर पर हजारों किसानों की तादाद देखकर शुगर मिल प्रशासन के हाथ पैर फूल गये। 10 मिनट तक गेट खोलने की चेतावनी देने के बाद किसान शुगर मिल के अंदर घुस गए। जिसे लेकर मिल परिसर में काफी अफरा-आफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गया।

दोपहर 12 बजे से लेकर शाम साढे 5 बजे तक धरने को संबोधित करते भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि शुगर मिल प्रशासन किसानों का 120 करोड रुपए का गन्ना भुगतान दबाए बैठी है। इस संबंध में कई बार मिल प्रशासन को भी चेताया जा चुका है और प्रशासन से भी किसानों के बकाया करना भुगतान की मांग रखी जा चुकी है। लेकिन, न तो मिल प्रशासन और ना ही प्रशासन किसानों की गन्ना भुगतान के लिए कतई गंभीर नही है। जिसे लेकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा उन्होंने कहा कि किसान कर्ज तले दबते जा रहे हैं। लेकिन, सरकार बिजली के बिलों पर पेनल्टी लगाकर किसानों का शोषण कर रही है। जबकि बकाया करना भुगतान समय पर नहीं करवा रही है। इसे लेकर किसान काफी परेशान हाल है। इसके बाद किसानों और शुगर मिल प्रशासन के बीच वार्ता चली।

जिसके बाद शुगर मिल के महा प्रबंधक केपी सिंह व प्रशासन उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर कंडारकर व सीओ सरधना संजय जायसवाल के अफसरों की मौजदूगी में हुई वार्ता के बाद तय किया गया कि किनौनी शुगर मिल पर 120 करोड़ रुपए का बकाया करने के भुगतान के मामले में 20 करोड़ रुपए का तत्काल भुगतान समितियों को भेजेगी। जबकि बाकी 100 करोड़ का भुगतान अगले माह होली तक किसानों के खातों में भेजने पर सहमति बनी।

इस दौरान कीटनाशक पर 20 से 40% तक छूट और 50 से 70 प्रति क्विंटल बीज पर अनुदान ₹20 भाडा देने पर का भी आश्वासन शुगर मिल द्वारा दिया गया है। कई चरण की वार्ता के बाद किसान और मिल प्रशासन के बीच वार्ता सफल हो पाई। शुगर मिल के हल्ला बोल को लेकर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही और मिल परिसर में भारी भीड़ देखकर प्रशासन के होश उड़े रहे।

इस दौरान भारी पुलिस बल और पुलिस-प्रशासन के लोग अफसर भी मौजूद रहे। शुगर मिल में किसानों के वाहनों के रेले के कारण आने जाने वाले वाहनों को लेकर भी काफी घंटे तक जाम लगा रहा। कार्यक्रम का संचालन हर्ष चहल व अध्यक्षता रामपाल शर्मा ने की। इस दौरान मुख्य रूप से मेजर चिंदोडी, पप्पू, भोपाल, यतेंद्र, सरपंच, राहुल, टिमकिया, लोकेश, रमेश, पवित्र, त्यागी, बबलू, विनोद व वीरेश सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

July 2025 का नया Pixel Drop Update जारी, Pixel 9 Pro Users को मुफ्त Google AI Pro प्लान, Veo 3 तक पहुंच और कई...

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपक हार्दिक स्वागत और...

PM Modi पांच देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे, चार देशों से मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक...
spot_imgspot_img