- रोटरी क्लब शामली मिडटाउन व रोटरेक्ट क्लब का सहयोग
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: रोटरी क्लब और रोटरेक्ट क्लब शामली मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में कुष्ठ आश्रम के लोगों को शीतलहरों से बचाने को कंबल वितरित किए गए।
रविवार को कुष्ठ आश्रम शामली में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी आश्रम में उपस्थित प्रत्येक परिवार को शीतलहरों से बचने को कंबल वितरित किए। इस मौके पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि जनपद में प्रशासन व रोटरी क्लब शामली मिडटाउन की तरफ से जगह-जगह कंबल वितरित किए जा रहे हैं ताकि ठंड से बचाव किया जा सके। जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है।
कोरोना पीरियड के दौरान ठंड के प्रकोप से बचे रहे तो ज्यादा बेहतर होगा। रोटरी क्लब शामली मिडटाउन के अध्यक्ष डा. रीतिनाथ शुक्ला ने कहा कि रोटरी व रोटरेक्ट क्लब शामली मिडटाउन सेवा कार्यों में लगातार प्रयासरत हैं। डा. नीलम शुक्ला ने कहा किसी भी रूप में किसी की भी सेवा करना ईश्वर की सेवा करने जैसा है।
उन्होंने सभी को आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करने का आहवान किया। इस मौके पर डा. अजय बाबू शर्मा, डा. रीतिनाथ शुक्ला, डा. नीलम शुक्ला, दीपक कौशिक एडवोकेट, संदीप विश्वकर्मा, रोटरेक्ट क्लब से गोविंद कौशिक, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।