जनवाणी संवाददाता
धामपुर: आज शनिवार की सुबह उस समय बुरी खबर के साथ शुरु हुई जब धामपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का खून से लथपथ नग्न अवस्था में शव सड़क पर पड़ा है।
पुलिस ने आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरु की तो प्रथमदृष्टया प्रतीत हुआ कि बीती रात मृतक युवक के साथ खूनी संघर्ष के बाद आरोपितों ने उसकी धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी होगी।
पुलिस ने मृतक व्यक्ति की काफी देर तक शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
पूरी खबर के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी