बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी आस्था बड़े आध्यात्मिक गुरुओं में है। इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर के नाम शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से हर जगह बागेश्वर धाम और महाराज धीरेंद्र शास्त्री को लेकर ही चर्चाओं का बाजार गर्म है।
न्यूज पेपर, न्यूज चैनल और सोशल मीडिया पर रोजाना उनके बारे में दिखाया जा रहा है। धर्म कोई भी रहा हो भारत में हमेशा से ही धर्म के प्रति लोगों की गहरी आस्था रही है।आम लोग ही नहीं बॉलीवुड के सितारे भी अपने-अपने आध्यात्मिक गुरुओं में बेहद आस्था रखते हैं। समय-समय पर यह देखने को भी मिलता है। आज हम ऐसे ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
दिया मिर्ज़ा
मिस एशिया पेसिफिक रह चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया है। उनके आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को बहुत मानती हैं। बता दें कि श्री श्री रविशंकर अपनी सुदर्शन क्रिया के लिए जाने जाते हैं।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर और उनकी पूरी फैमिली राधा स्वामी सत्संग व्यास में बड़ी आस्था रखती हैं। शाहिद आए दिन निरंतर राधा स्वामी के डेरे जाते हैं। मीरा राजपूत से भी उनकी मुलाकात यहीं हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को लाइफ पार्टनर चुना।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की आस्था चेन्नई के वननेस यूनिवर्सिटी के गुरु कालकी जी पर है। शिल्पा बताती हैं कि वहां की हर चीज के पीछे वैज्ञानिक सिद्धांत है। इससे पहले शिल्पा श्री श्री रविशंकर को फॉलो करती थीं।
ऐश्वर्या राय बच्चन
मिस यूनिवर्स रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन भी धर्म में बहुत आस्था रखती हैं। वह सत्य साईं बाबा को अपना गुरु मानती हैं।
लारा दत्ता
लारा दत्ता फिल्मी करियर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 2011 में टेनिस प्लेयर महेश भूपति को उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर चुना। लारा दत्ता आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आर्ट आॅफ लिविंग को फॉलो करती हैं।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन वननेस यूनिवर्सिटी को बेहद मानते हैं। वह अक्सर चेन्नई स्थित वननेस टेम्पल जाते रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने घर में भी वननेस टेम्पल बनवाया है।