Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

Bollywood Update: कंगना रनौत के सपोर्ट में उतरे अनुपम खेर, कहा-यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद कंगना खबरों में बनी हुई हैं। वहीं, इस पर एक्ट्रेस ने सिनेमा जगत के लोगों तंज कसते हुए कहा है कि, जो लोग इस घटना को लेकर खुशी मना रहे हैं या फिर इस घटना पर चुप हैं, वो यह जान लें कि ऐसी घटना उनके साथ भी हो सकती है। वहीं अब एक्ट्रेस संग चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुए इस थप्पड़ कांड की एक्टर अनुपम खेर ने निंदा की है।

दरसअल, एक्टर अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। खासकर इसलिए क्योंकि इस घटना को एक सुरक्षाकर्मी ने अंजाम दिया है। अनुपम खेर ने इंटरव्यू में कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था, वो भी उसके द्वारा जो खुद सिक्योरिटी में हो। जो भी शिकायत थी उसको अलग तरीके से पेश करना चाहिए। मुझे लगता है कि देश की महिलाओं को इस पर रिएक्ट करना चाहिए केवल इसलिए नहीं कि कंगना रनौत एक सांसद हैं बल्कि वह एक महिला भी हैं।

इन सितारों ने किया समर्थन

बता दें कि एक्टर अनुपम खेर की जगह उर्फी जावेद, मीका सिंह, देवोलीना भट्टाचार्जी और विवेक अग्निहोत्री जैसे सेलेब्स भी कंगना रनौत का समर्थन कर रहे हैं। उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत के थप्पड़ कांड को लेकर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “भले ही राजनीति तौर पर मैं कंगना की विचारधारा का समर्थन नहीं करती लेकिन किसी पर शारीरिक रूप से हमला करना सही बात नहीं है।”

वहीं मीका सिंह ने लिखा, “हमने एक सिख कम्यूनिटी के रूप में दुनियाभर में अपनी सेवा और रक्षा करने के लिए पहचान बनाई है। एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ जो हुआ, वह सुनकर दुख होता है। सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल एयरपोर्ट पर अपनी ड्यूटी पर थी और उनका यह कर्तव्य था कि वह लोगों की सुरक्षा का ध्यान दें। उन्हें अपना गुस्सा एयरपोर्ट से बाहर सिविल ड्रेस में दिखाना चाहिए था।”

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...

Alert: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए चेतावनी, भूलकर भी न करें ये गलती, वरना हैक हो सकता है आपका WhatsApp

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img