Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

अब यूपी बोर्ड स्कूलों में लगेंगे ड्रॉप बॉक्स

छात्र-छात्राएं उसमें डाल सकेंगे उत्तर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कोरोना के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह से टेलीविजन और आनलाइन माध्यमों पर आश्रित हो गई है। ऐसे में जिन बच्चों के पास आवश्यक संसाधन नहीं हैं, उन्हें खासी परेशानी हो रही है।

कक्षा नौवीं से 12वीं तक के ऐसे बच्चों की समस्या को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड सचिव की ओर से जारी किए गए एकेडमिक कैलेंडर में साफ किया गया है कि बोर्ड से संबद्ध 28 हजार से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों की ओर से इन बच्चों को दूरस्थ शिक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐसे बच्चों के साप्ताहिक मूल्यांकन या मासिक परीक्षा के लिए स्कूलों में ड्रॉप बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें वे अपने उत्तर डाल सकेंगे।

इस संबंध में आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए सचिव यूपी बोर्ड ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।

प्रदेश में लाखों छात्र-छात्राओं के पास नहीं सुविधा

यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के तकरीबन सवा करोड़ छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। अमूमन गरीब तबके से आने वाले इन बच्चों में लाखों के पास इंटरनेट सुविधा के साथ स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट या टेलीविजन नहीं है।

जिले के एक हजार से अधिक स्कूलों में पिछले दिनों कराए गए सर्वे में 58 हजार से अधिक ऐसे बच्चे मिले थे जिनके पास आनलाइन पढ़ाई की सुविधा नहीं है।

पीटीए बैठक से लेकर जागरूकता कार्यक्रम सब आनलाइन

कोरोना के कारण पढ़ाई-लिखाई एवं सीखने-सिखाने के तौर-तरीके में बड़े बदलाव हो रहे हैं। इस सत्र में स्कूलों में शिक्षक अभिभावक संघ (पीटीए) की बैठक से लेकर जागरूकता कार्यक्रम तक आनलाइन कराए जाएंगे।

यूपी बोर्ड के एकेडमिक कैलेंडर में प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि 25 अगस्त तक पीटीए की आम सभा की बैठक और कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाए।

इन्सपायर अवार्ड योजना के तहत जिले स्तर पर आनलाइन प्रदर्शन व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र-छात्राओं की तैयारी भी आनलाइन कराई जाएगी।

एक से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा, गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा, चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस समेत अन्य अवसरों पर आनलाइन कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जन आक्रोश रैली में मंच से मचा बवाल

राकेश टिकैत का विरोध, धक्का-मुक्की के दौरान उतरी...

Vishnu Prasad Death: मलयालम अभिनेता विष्णु प्रसाद का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

1 COMMENT

Comments are closed.