नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि, बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी है। उन उम्मीदवारों के रोलनंबर बीपीएससी की आधिकारिक bpsc.bih.nic.in वेबसाइट मौजूद हैं।
कितनी हैं रिक्तियां
बताया जा रहा है कि एससी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की रिक्तियों की संख्या को संशोधित किया गया था। पहले एससी उम्मीदवारों के लिए 29 रिक्तियां थीं, जो अब 28 हैं। इसके साथ, इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग कुल 154 रिक्तियों को भरने वाला है।
बता दें कि, बीपीएससी ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की उत्तर कुंजी 13 जुलाई को और फिर 5 सितंबर को जारी की थी। 32वीं बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा 4 जून को पटना में आयोजित की गई थी।
ऐसे करें परिणाम को चेक
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे 32वीं न्यायिक सेवा परिणाम लिंक को खोलें।
- लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- पीडीएफ में अपना रोल नंबर ढूंढें।