नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश वालों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीपीएसएससी यानि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने बिहार सरकार, गृह विभाग में पुलिस अवर निरीक्षक यानि एसआई के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए पात्र महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है। दरअसल, इस भर्ती अभियान में कुल 1275 रिक्तियां है, जिनमें 35 प्रतिशत पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।
वहीं, इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (www.bpssc.bih.nic.in) के माध्यम से निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पात्रता मानदंड :
- शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसकी स्पष्ट जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- शारीरिक दक्षता परीक्षण : इस बिहार पुलिस दरोगा बहाली 2023 में सम्मिलित होने के लिए अभयर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षण निम्न प्रकार से होना चाहिए :
- आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम और अधिकतम आयु 20 से 37 वर्ष (पुरुष के लिए) और 20 से 40 वर्ष (महिला के लिए) होनी चाहिए। आवेदक की आयु 01 अगस्त 2023 को निम्न तालिका के अनुसार होनी चाहिए।
- ऊपरी आयु में छूट : अधिकतम आयु में छूट बिहार सरकार के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।
- राष्ट्रीयता : भारतीय।
- चयन प्रक्रिया : उप-निरीक्षक भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा प्रारंभिक लिखित परीक्षा एवं मुख्य लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
- आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान नेट-बैंकिंग या क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। श्रेणी वार परीक्षा शुल्क इस प्रकार है। जिसमें सामान्य/ OBC/ EWS एवं अन्य राज्य के लिए ₹ 700/- का भुगतान करना होगा। वहीं एससी और एसटी वालों के लिए 400/- का राशि भुगतान करनी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1