जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: घरेलू विवाद में पत्नी को सबक सिखाने के लिए पति ने बच्चे के अपहरण की सूचना फ्लैश करा दी। दिन दहाड़े बालक के अपहरण का मामला लखनऊ तक गूंज उठा। पुलिस ने कुछ देर में मामले का पटाक्षेप कर दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पिनाई की बेटी मनीषा का विवाह दौराला क्षेत्र के ग्राम नंगली में हुआ था। सुसराल में घरेलू विवाद के चलते सोमवार को प्रातः मारपीट होने पर वह अपने पांच वर्षीय बेटे आरुष संग होने पर मायके आ गई।मनीषा ने अपनी मां के साथ फलावदा थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। इसी बीच पीआरवी को को एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली तो मामला लखनऊ तक गूंज उठा।
मैसेज फ्लैश होते ही सक्रिय हुई पीआरवी तथा स्थानीय पुलिस पिनाईं पहुंच गई। पुलिस ने अपहरण की सूचना देने वाले पति द्वारा बताए गए ठिकानों पर दबिश दी।पति ने अपनी पत्नि के फूफा को उठवा दिया। जब पुलिस थाने पहुंची तो एकदम मामले की असलियत सामने आ गई।
बच्चे को मां के साथ थाने में बैठे देखकर आरोपी पति के होश उड़ गए।दरअसल पति ने पत्नि की शिकायत पर पुलिस कार्यवाही से बचने तथा उल्टा पत्नी को फसाने के लिए के अपहरण की सूचना दी गई थी।पुलिस ने फर्जी सूचना देने के आरोप में पति की जमकर खबर ली। उसको हवालात में पहुंचा दिया। असलियत सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।