जनवाणी संवाददाता |
रामपुर मनिहारान: नगर पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद बसपा प्रत्याशी ने प्रशासन से अनुमति लेकर मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में रखी गई शील्ड मतपेटियों की निगरानी करने को गोचर कृषि इंटर कॉलेज के बाहर तंबू गाड़ दिया है।
गौरतलब है कि 4 मई को प्रथम चरण के मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को सील कर गोचर कृषि इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखकर स्ट्रांग रूम को भी बाहर से सील कर दिया गया। जिनकी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल के जवानों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद भी बसपा प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर से स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई मतपेटियों की निगरानी के लिए चार व्यक्तियों को गोचर कृषि इंटर कॉलेज के बाहर निगरानी करने की अनुमति मांगी थी।जिन्हें 13 मई तक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद गोचर कृषि इंटर कॉलेज के बाहर टैंट लगाकर निगरानी के लिए बैठा दिया है। जो रात व दिन में बारी बारी से स्ट्रांग रूम की निगरानी में लगे है।
बसपा प्रत्याशी रेणु बालियान ने बताया कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिला है। जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर संशय है। इसलिए यहां की निगरानी की जा रही है।