परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने डीसीएच चालक को हिरासत में
जनवाणी संवाददाता |
देवबंद: बाइक पर सवार होकर नीट की परीक्षा देने आए छात्र की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटना में हुई अचानक मौत से मृतक छात्र के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार को नीट की परीक्षा के लिए स्टेट हाइवे स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल मे सेंटर बनाया गया था। सरसावा निवासी छात्र रुचित (18) और उसका साथी शिवम बाइक से परीक्षा देने के लिए देवबंद आए थे। बताया जाता है कि परीक्षा केंद्र ढूंढते हुए वह देवबंद-मंगलौर मार्ग पर पहुंच गए और पिकअप गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान वह उसकी चपेट में आ गए। हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के बाद मंगलौर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने रुचित को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर रेफर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है। बाद में सूचना मिलने पर मृत छात्र के स्वजन भी रोते बिलखते देवबंद पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
1
+1