Monday, May 12, 2025
- Advertisement -

बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बिजनौर पहुंची सेमीफाइनल में

  • आज होंगे सेमीफाइनल और फाइनल का महामुकाबला, दबथुवा में स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: दबथुवा गांव स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान पर चल रही स्व. जगेंद्र चौधरी मैमोरियल 48वीं जूनियर बालक सुपर लीग स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में रोमांचक मुकाबले हुए। चैंपियनशिप में दूसरे दिन आठ लीग और चार क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। जिनमें से चार टीम ने जीत दर्ज करके सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई। रविवार को अंतिम दिन सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। पहला मैच मुजफ्फरनगर व हापुड़ टीम के बीच खेला गया। जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम ने 33-19 के अंतर से जीत दर्ज की।

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर ने वाराणसी की टीम को कराया। गोरखपुर को सहारनपुर टीम ने चित किया। बिजनौर ने भदोही टीम को करारी शिकस्त दी। मेरठ ने अमेठी को टीम हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जौनपुर ने शामली को हराने का काम किया। इसी तरह लीग मैच में मुजफ्फरनगर की टीम ने प्रतापगढ़ को पराजित किया। सहारनपुर की अीम ने वाराणसी की टीम को क्वार्टर फाइनल से बाहर किया। क्वार्टर फाइनल में गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर, मेरठ व हापुड़, जौनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर व सहारनपुर के बीच खेले गए।

जिनमें बुलंदशहर, हापुड़, बिजनौर व मेरठ की टीम ने जीत दर्ज करके सेमी फाइनल के लिए अपनी जगह बनाई। जिला कबड्डी संघ के सचिव कोपिंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को चारों टीम के बीच दो सेमी फाइनल मैच होंगे। जीतने वाली दो टीम फाइनल मुकाबले में उतरेगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव राजेश सिंह, सुरेश सिंह, विनोद कुमार, विरेंद्र पाल, शेर बहादुर, रामपाल, ग्राम प्रधान मलूक सिंह, अनिल कुमार, राहुल तोमर, रविचंद यादव, सराफत आदि मौजूद रहे।

हरनारायण मेमोरियल वालीबॉल टूर्नामेंट में तक्षशिला स्कूल ने मारी बाजी

मेरठ: कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय आठवें हरनारायण मेमोरियल इंटर स्कूल वालीबॉल टूर्नामेंट में तक्षशिला स्कूल के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। स्कूल चेयरमैन डा. ओमपाल सिंह के दादा स्व. हरनारायण सिंह की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट में मेरठ के सीबीएसई से एफीलिएटिड 18 स्कूलों ने हिस्सा लिया। बालिका वर्ग में तक्षशिला पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही तथा सैंट फ्रांसिस स्कूल मेरठ की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में विजेता सैंट फ्रांसिस स्कूल की टीम तथा उपविजेता तक्षशिला पब्लिक स्कूल की टीम रही। चेयरमैन डा. ओमपाल सिंह ने सभी स्कूलों से आयी टीमों के खिलाड़ियों व अध्यापकों तथा मैनेजमेंट का धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य डा. प्रवीन पथरा ने स्कूल के मैनेजमेंट, विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अन्य स्कूल से आये सभी विद्यार्थियों शिक्षकों एवं रेफर का धन्यवाद किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img