- थाना समाधान दिवस में की गई थी कब्जे की शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: बुधवार को मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव रज्जाक नगर में सरकारी भूमि की नाली पर गाटा संख्या 389 पर 0़ 114 पर दिलशाद खान ने दीवार बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। करीब तीन सप्ताह पहले गांव के ही इरफान ने थाना दिवस में अवैध कब्जे की शिकायत आला अधिकारियों से की थी।
इस पर अधिकारियों ने तहसीलदार को अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए थे। तहसीलदार के निर्देध पर बुधवार को कानूनगो नरेश मलिक व लेखपाल सूरज मिश्रा ने झिंझाना थाना के एसएसआई प्रमोद कुमार एवं पुलिस फोर्स के साथ पैमाइश कराने के बाद अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। लेखपाल सूरज मिश्रा ने बताया सरकारी भूमि की नाली पर दिलशाद खान द्वारा अवैध कब्जा कर रखा था।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1