- नांगलसोती में सर्राफा व्यापारियों ने बंद रखे अपने प्रतिष्ठान
जनवाणी टीम |
नजीबाबाद/नांगलसोती: नगर के सरार्फा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान को खोलकर इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की घोषणा के अनुसार व्यापार किया। आभूषणों पर हाल मार्क के साथ यूआईडी अंकित करने को लेकर सर्राफा कोरोबार के कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।
जिसके चलते 23 अगस्त को देश व्यापी बंद का कई संगठनों ने आह्वान किया था परंतु आईबेजे ने बंद को समर्थन नहीं दिया। जबकि नांगलसोती में सर्राफा कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। नांगलसोती में सरार्फा व्यापारियों के एक दिन के देशव्यापी बंदी का असर नांगलसोती में भी देखने को मिला।
पूरी खबर के लिए पढ़े जनवाणी
एजेन्ट गुप्ता जी 9639005146
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1