जनवाणी संवाददाता |
भूतपुरी: मंगलवार की शाम आलमपुर गांवड़ी निवासी किसान संतोष कुमार अपने परिवार के साथ आलमपुर के रामगंगा नदी के घाट से होकर रामगंगा नदी के पार बैलगाड़ी से पशुओं का चारा लेने गया था। देर शाम घर वापस लोटते समय अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया।
Weekly Horoscope: क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 20 मार्च से 26 मार्च 2022 तक |
जिसका अनुमान किसान नहीं लगा पाया जिसकी वजह से उसकी बैलगाड़ी पानी में डूब गई। बैलगाड़ी पर बैठा किसान संतोष कुमार उसकी पत्नी रूपा देवी व दो पुत्र धीरज व लवेश पानी के बहाब में डूब गए। पानी के अंदर जाकर बैलगाड़ी पलट गई जिसकी चपेट में आकर किसान व उसकी पत्नी घायल हो गए।
किसान के दोनों बेटों के शोर मचाने पर खेतों में कार्य कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे ओर बिना समय गवाएं जान हथेली पर रखकर रेस्क्यू करते हुए किसान के परिवार को काफी दूर जाकर पानी से बाहर निकाला।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे