नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उ0प्र0 लखनऊ के नियंत्रणाधीन नेत्र परीक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। यूपीएसएसएससी द्वारा यूपी नेत्र परीक्षण अधिकारी भर्ती 2023 के तहत कुल 157 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है।
इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले अभ्यर्थी इस यूपी आई टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अधिकृत वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से 7 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यूपी आई टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड
अनिवार्य शैक्षिक अर्हता: अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 से विज्ञान विषय के साथ इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से नेत्र विज्ञान (ओप्थोमोलोजी), दृष्टिमिति (ऑप्टोमोट्री) या अपवर्तन (रिफ़्रैक्शन) में डिप्लोमा होना चाहिए।
उ0प्र0 नेत्र परीक्षण अधिकारी (सामान्य चयन) मुख्य परीक्षा -2023 हेतु अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 के स्कोर के आधार पर की जाएगी।
आयु सीमा (01 जुलाई 2023): अभ्यर्थी ने 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो।
राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस यूपी आई टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
GEN और OBC उम्मीदवारों के लिए 25/-
SC/ ST उम्मीदवारों के लिए 25/-
PWD उम्मीदवारों के लिए 25/-
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर यूपी आई टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें।
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।