Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

दिल्ली, लखनऊ, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड राज्य के रूट पर चलेंगी बसें

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: दीपावली, भैयादूज और छठ पर्व पर रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किल पेश नहीं आएगी। दरअसल, सहारनपुर परिक्षेत्र से 150 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। यह भी बता दें कि बसों का संचालन दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब के साथ स्थानीय रूटों पर होगा।

परिवहन निगम परिक्षेत्र ने त्योहारों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। जिन बसों में कमियां हैं, उन्हें वर्कशॉप भेजा जा रहा है, ताकि बसों की जांच ठीक से हो सके और रूट पर चलते समय उनमें कोई खराबी न आए। क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि परिक्षेत्र के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, छुटमलपुर, खतौली, शामली और गंगोह डिपो से दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग त्योहारों पर अपने घर जाते हैं। वैसे यात्रियों के हिसाब से बसें चलती हैं, लेकिन त्योहारों पर भीड़ ज्यादा होती है।

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दशहरे के बाद 150 अतिरिक्त बसों को लंबे और स्थानीय रूटों पर उतार दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली, लखनऊ, अंबाला, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, चंडीगढ़, अमृतसर, पानीपत, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, करनाल, मेरठ आदि। यह भी बता दें कि अतिरिक्त बसों में 47 एसी बसें भी शामिल हैं। पिछली बार 33 ही ए सी बसें थी, लेकिन इस बार एसी बसों की संख्या बढ़कर 47 हो गई हैं। इनमें भी यात्री अपना सफर तय कर सकेंगे। त्योहारों को देखते हुए परिवहन निगम तैयारियों में जुट गया है। वर्कशॉप में आने वाले बसों की तेजी के साथ जांच की जा रही है। चालकों और परिचालकों को त्योहारों में छुट्टी नहीं मिलेंगी।

इस बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर तैयारी की जा रही है। त्योहारों में लोग को घर जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए 150 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, जो परिक्षेत्र के डिपो से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड राज्यों के जिलों में पहुंचेंगी। स्थानीय रूटों पर भी बसों को चलाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img