- टीपीनगर के शेखों पंप के पीछे हंगामा, पुलिस पहुंची मौके पर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: टीपीनगर थाना के शेखो पंप के पीछे स्थित शिव मंदिर कुटिया व समाधि स्थल के समीप पड़े जमीेन के एक टुकडेÞ को लेकर टीपीनगर के ट्रांसपोर्टर व संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता को लेकर पहुंचे कुछ लोग आमने सामने आ गए। वहां जमकर हंगामा हुआ। हंगामे की सूचना पर टीपीनगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। हालांकि नवीन गुप्ता का कहना है कि न तो उनकी कोई जमीन वहां पर है और न ही वह वहां गए हैं।
ये है पूरा मामला
टीपीनगर के शेखो पंप के पीछे मौजूद शिव मंदिर कुटिया व समाधि स्थल है। इससे लोगों की आस्था जुड़ी है। अक्सर यहां पूजा पाठ में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि आज दोपहर व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता को लेकर कुछ लोग वहां पहुंचे। ये लोग जेसीबी भी लेकर आए थे। आरोप है कि इन्होंने समाधि स्थल के पास एक बडेÞ वट वृक्ष को भी काटने का प्रयास किया। वहां जो खाली जमीन थी उस पर काम शुरू करा दिया। इसकी जानकारी लोगों ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा को दी तो वह भी पहुंच गए।
गौरव शर्मा ने यहां पहुंचकर खुद को इस जमीन का मालिक बता रहे लोगों की। ट्रांसपोर्ट एसो के अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि साल 1974 में जब आवास विकास परिषद ने यहां जमीन अधिग्रहित कर टीपीनगर बसाया था तब तमाम खेतों का मुआवजा बांट दिया गया था। वहीं, दूसरी ओर जो लोग पहुंचे थे उनका तर्क था कि उन्होंने यह जमीन दान दी थी। उन्होंने वहां खसरे दिखाए। इस पर गौरव शर्मा ने कहा कि यदि यह जमीन आपकी है तो फिर आवास विकास परिषद में जाकर दावा करें जिन्होंने टीपीनगर बसाया है। यदि कुछ गलत हुआ है तो आवास विकास परिषद के खिलाफ कोर्ट में जाएं।
इसको लेकर वहां जब हंगामा बढ़ने लगा तो पुलिस पहुंच गयी। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाना आ गयी। विरोध करने वालों का कहना था कि जिस प्रकार से राम लीला ग्राउंड के एक हिस्से पर दुकानें बना कर बेच दी गई है कुछ उसी तर्ज पर यहां भी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल वहां यथास्थिति कायम रखने की बात कही है। वहीं संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता से जब इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि उनकी कोई जमीन वहां नहीं है।
अधिवक्ता राजकुमार गुर्जर और लिपिक समेत तीन के खिलाफ एफआईआर
मेरठ: थाना सिविल लाइन में अधिवक्ता राजकुमार गुर्जर, उनके भाई तरुण गुर्जर व अधिवक्ता के लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या पांच के लिपिक अशोक कुमार की तहरीर पर यह मुकदमा आज दर्ज किया गया। अशोक कुमार ने तहरीर में कहा है कि कालीचरण बनाम तरुण का वाद अदालत में विचाराधीन है। अधिवक्ता तरुण गुर्जर व उनकी पत्नी ममता अभियुक्त हैं। तरुण गुर्जर के बड़े भाई राजकुमार गुर्जर अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता हैं। उक्त पत्रावली में नकल सवाल विगत 23 नवंबर को कार्यालय में प्राप्त हुआ था। विगत 29 नवंबर को राजकुमार गुर्जर व तरुण गुर्जर कोर्ट में आए और सवाल बरामद कराने का आग्रह किया। लिपिक का कहना है कि उन्होंने सवाल बरामद करा दिया
तथा सवाल को प्रतिलिपि विभाग में भेजने की बात कही। आरोप है कि इसको लेकर अधिवक्ता ने नाराजगी व्यक्त की और अपनी वरिष्ठता का हवाला देते हुए इलाहाबाद कोर्ट में जाने तथा पत्रावली वापस भिजवाए जाने की बात कह कर जबरन सारे दस्तावेज ले गए। साथ ही धमकाया भी। लिपिक का कहना है कि इन दस्तावेजों को वापस हासिल करने के लिए वह अनेक बार आग्रह कर चुका है। तमाम काल रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने दस्तावेज वापस नहीं किए। तहरीर पर राजकुमार गुर्जर व दो अन्य के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।